खड़े ट्रक से त्रिपाल काटकर लाखों रुपए का ऑटो पार्ट्स चोरी , अब गिरफ्तार

दुर्ग | जिले में ट्रक में चोरी कि घटना सामने आई है दुर्ग जिले में खड़े ट्रक से त्रिपाल काटकर लाखों रुपए का ऑटो पार्ट्स चोरी करने के मामले में फरार आरोपी सोनू को खुर्सीपार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। यह आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गया था और रायपुर में छिपकर रह रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया। सीएसपी ने बताया कि हजारीबाग झारखंड निवासी अजय कुमार लालमणी ने कुछ दिन पहले शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके ट्रक से 2 लाख रुपए का ऑटोपार्ट्स चोरी कर लिया गया है। उसने बताया कि उसका ट्रक कोलकाता में सनटेक्स एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड से कार का पार्ट्स अलग-अलग कार्टूनों में लोड करके औरंगाबाद महाराष्ट्र जाने के लिए निकला था। भिलाई खुर्सीपार पहुंचने पर ट्रक में कुछ खऱाबी आ गई। इस पर ड्राइवर ने सड़क किनारे ट्रक खड़ा किया और रात हो जाने से वहीं सो गया था। सुबह उठकर उसने देखा कि ट्रक की त्रिपाल कटी हुई है। जांच करने पर पता चला कि उसके अंदर से 15 कार्टून चोरी हो गए थे। इसमें लगभग 2 लाख रुपए कीमत का कार का पार्ट था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज खगाले तो उन्हें तीन व्यक्ति डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद नगर खुर्सीपार को ओर जाते दिखे। इसमें से एक युवक का हाथ खराब था। उसकी पहचान गंगू उर्फ धमेन्द्र के रूप में हुई। पुलिस ने तेलहा नाला खुर्सीपार के पास घेराबंदी करके गंगू और उसके साथी साहिल को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने साथी सोनू के साथ मिलकर चोरी की घटना को करना स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी किये गये 15 कार्टन कार पार्ट्स कीमत 2 लाख रूपए व एक कटर बरामद किया। पुलिस जैसी सोनू को पकड़ने गई वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया था।