अज्ञात मोबाइल धारक ने फोन पे के जरिए किया लाखों की ठगी, अपराध दर्ज

दुर्ग। किसी काम को बाद में कराने की बात कहकर अज्ञात मोबाइल धारक ने 25000 रुपए खाते में डालने के लिए फोन पे नंबर मांगा और अपने जाल में फंसा कर पीडि़ता के खाते से 100000 रुपए से अधिक की रकम पार कर दी। पीडि़ता की शिकायत पर जामुल पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक एमपी हाउसिंग बोर्ड पानी की टंकी के पास निवासी ममता खाड़े जामुल थाना में शिकायत दर्ज कराई कि 17 जनवरी की शाम को उसके पति प्रकाश खाड़े के मोबाइल में अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि वह किसी कंपनी से बोल रहा है, उनसे कुछ काम है। जब पीडि़ता के पति ने कहा कि क्या काम है, तो मोबाइल धारक ने कहा कि काम तो करना है वह मैं बाद में बताऊंगा। पहले आप अपना फोन पे नंबर बताओ पहले आपके खाते में 25000 रुपए भेजना है. पति ने कहा कि वे फोन पे नहीं चलाते हैं। उनकी पत्नी चलाती है। इस पर मोबाइल धारक ने कहा कि उसका मोबाइल नंबर दो. इसके बाद मोबाइल धारक ने पीडि़ता को फोन करके उसका फोन पर नंबर मांगा इसके बाद 1 रुपए भेजा। इसके बाद ममता खाडे ने मोबाइल धारक से कहा कि 25000 रुपए तो नहीं दिखा रहा है। तब उसने कहा कि पैसा कहीं अटक गया है। जल्द ही शो करेगा इसके बाद पीडि़ता के फोन पर प्रवीण कुमार झा, रजत एवं सारिका के नाम दिखाते हुए 25000 रुपए की रकम शो हो रही थी। इसके बाद मोबाइल धारक ने पीडि़ता को कुछ अन्य एंट्री करने कहा और रकम पाने के लिए उसके खाते में 15000 एवं 9950 रुपए की रकम डालने कहा। रकम डालने के कुछ देर बाद ही फोन पे में 100000 रुपए कट जाने का मैसेज आ गया। इस बात की जानकारी पीडि़ता ने मोबाइल धारक को दी और कहा कि इसकी शिकायत वह पुलिस में करेगी तो मोबाइल धारक ने कहा कि वह फौज में सर्विस करता है। थाना में कंप्लेंट मत करना अन्यथा मेरी नौकरी चली जाएगी। मैं 24 घंटे के भीतर अकाउंट में रकम वापस डाल दूंगा। जब खाता में रकम नहीं आई तब पीडि़ता ने इसकी शिकायत थाना में की। पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है|