जेल से जमानत पर छुटे आरोपी के कब्जे से बन्दुक ओर एयरगन जब्त

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के सरकंडा थाने से लूट के मामले में जेल से जमानत पर छूटे आरोपित के कब्जे से पुलिस ने बंदूक और एयरगन जब्त किया है। पूछताछ में उसने बताया कि रेलवे स्टेशन से बीते दिनों एक बैग चोरी किया था। बैग में ही बंदूक रखा था। इसे उसने अपने पास रख लिया था। पूछताछ के बाद आरोपित युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। सरकंडा थाना प्रभारी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर होली के पूर्व बदमाशों की धरपकड़ की जा रही है। इसी बीच सूचना मिली कि कतियापारा में रहने वाला रवि गढ़ेवाल अशोकनगर के आसपास घूम रहा है। उसके पास बंदूक भी है। आरोपित युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है सूचना तस्दीक करने के दौरान पता चला कि आरोपित युवक लूट और चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। फिलहाल वह जमानत पर बाहर है। इस पर पुलिस की टीम ने अशोकनगर में घेराबंदी कर रवि को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपित युवक के कब्जे से एक पिस्टल जब्त की गई। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने बीते दिनों रेलवे स्टेशन से एक यात्री का बैग पार कर दिया था। बैग में अन्य सामान के साथ ही पिस्टल भी था। पिस्टल को उसने अपने पास रख लिया था। इससे वह अपने साथियों के सामने रौबझाड़ता था। इसके अलावा उसने हथियार से अब तक किसी घटना को अंजाम नहीं दिया है। पूछताछ के दौरान पता चला कि उसके पास एक एयरगन भी है। पुलिस ने उसे भी जब्त कर लिया है।।