कवर्धा : गाँजा तस्कर करने वाले दो और अंतररार्जिय आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा|जिले के बोडला थाना क्षेत्र मे पुलिस ने रायपुर से जबलपुर जानेवाली मुख्य मार्ग मे दो अंतररार्जिय तस्कर को गिरफ्तार किया है|तलशी के दौरान आरोपी से 59.160 kg गाँजा के साथ चीजे भी बरमत हुई, जिसकी कुल कीमत 7लाख 35 हजार है |
मुखबीर से प्राप्त हुई सूचना के अनुसार रायपुर जबलपुर मुख्य मार्ग एक अर्टिका कार की थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक एवं अन्य पुलिसगण के साथ बंजारी मंदिर के पास मुख्य मार्ग पर चलित प्लास्टिक बेरिकेट के माध्यम से तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन के पीछे डिक्की व नीचे सीट में छुपा कर रखे खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ गांजा मिला,जिसका कुल वजन 59.160 किलोग्राम तथा कीमत 600000 रूपये को जप्तकर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया| यशपाल उर्फ अविनाश चौधरी (जाट) (23) और पवन कुमार चौधरी (30) साल ग्रामीण नानावास थाना बुहाना जिला झुंझुनू राजस्थान के रहने वाले है,बता दे की उक्त आरोपियों में से पवन पूर्व में भी अन्य गम्भीर अपराधिक प्रकरण में हरियाणा जेल में निरुद्ध रहा है ।घटना में प्रयुक्त अर्टिका कार कीमत 07 लाख एवं 03 नग मोबाइल कीमत 30,000 रूपये 1000 नगद दो एटीएम को जप्त किया गया । कुल 7लाख 35 हजार जप्त किया गया है आरोपियों पर उचित वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।