अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिला

भाजपा पूर्व मंत्री ने कांग्रेस सरकार पर कसा तंज़ कहा-बस्तर में शांति से प्रदर्शन कर रहे आदिवासियों पर किया लाठीचार्ज, माफी मांगे सरकार

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है। केदार कश्यप ने कहा कि, बस्तर में कांग्रेस सरकार से यहां के आदिवासी त्रस्त हो गए हैं। अपनी मांगों को लेकर यदि सड़क पर उतर रहे तो सरकार उन पर लाठीचार्ज करवा रही है। संभाग स्तरीय पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में मुख्यमंत्री पहुंचे थे, लेकिन OBC समुदाय ने उनके कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया।

सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण और नारायणपुर में आदिवासी समाज शांतिपूर्ण तरीके से अपनी जायज मांगों को लेकर हजारों की संख्या में जिला कार्यालय में पहुंचे थे। आदिवासी समाज पर कांग्रेस सरकार ने समाज प्रमुखों, महिलाओं पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करवाया ,जो दुर्भाग्यपूर्ण है। यह सरकार की कार्यपद्धति पर प्रश्न चिन्ह है। सरकार को आदिवासी समाज से माफी मांगनी चाहिए। प्रदेश की आम जनता अब समझ चुकी है उनके साथ छलावा हुआ है। चुनाव के पहले कांग्रेस ने जो जनघोषणा पत्र जारी किया था वह केवल झूठ था। जिसको पूरा करने अब कांग्रेस के पास कोई जवाब नही है।

फर्जी एनकाउंटर में निर्दोष युवक को मारा
केदार ने कहा कि कुछ दिनों पहले नारायणपुर में कथित पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक आदिवासी युवक पर गोली चला कर उसे मारा था। जिसे पुलिस नक्सली बता रही थी। लेकिन, बाद में पुलिस ने खुद ही स्वीकार कर लिया की मानुराम नूरेटी नक्सली नहीं आदिवासी था। हत्या के लगभग 2 महीने बीतने के बाद भी पीड़ित परिवार को न मुआवजा मिला और न ही सरकारी नौकरी। छत्तीसगढ़ के CM UP में 50 लाख रुपए बांट के आ रहे हैं। लेकिन, यहां के आदिवासियों के लिए उनके पास कुछ नहीं है।

Related Articles

Back to top button