अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंबस्तर जिलाराज्य-शहर

कुलपति मुर्दाबाद के चले नारे, NSUI के छात्रों ने किया जमकर हंगामा

छत्तीसगढ़ के बस्तर में शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह स्थल के बाहर NSUI के छात्रों ने जमकर हंगामा किया है। जब राज्यपाल समारोह में शामिल होकर लौट रहीं थीं तो उस दौरान NSUI के छात्रों ने कुलपति मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाने शुरू कर दिए। इस बीच पुलिस के साथ छात्रों की थोड़ी झूमाझटकी भी हुई। छात्रों का कहना है कि जब सालभर क्लास ऑनलाइन ली गई तो आखिर एग्जाम ऑफलाइन लेने का निर्णय क्यों लिया गया है?

NSUI के छात्रों ने मांग की है कि जल्द से जल्द विश्वविद्यालय अपने इस निर्णय को वापस ले। NSUI के छात्रों का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर की वजह से 8 से 10 महीने कॉलेज बंद थे। ऐसे में कॉलेज के छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। इस दौरान न कक्षाएं लगाई गई और न ही कॉलेज में पढ़ाई हुई। ऐसे में अब प्रबंधन ऑफलाइन परीक्षा लेने का निर्णय लिया है। जिसको लेकर कॉलेज के सभी छात्र काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि पढ़ाई के अभाव में अब ऑफलाइन एग्जाम लेने से कई छात्र फेल हो सकते हैं और उनका भविष्य खराब हो सकता है।

ऐसे में छात्रों ने मांग की है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा ही ले। इसके साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए हैं। छात्रों का कहना है कि सेमेस्टर परीक्षाओं के पर्चा पहले ही कॉलेज प्रबंधन ने लिख कर दिया है। साथ ही छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर आंसर शीट बेचने का आरोप भी लगाया है। फिलहाल इस मामले को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति ने कुछ भी कहने से मना कर दिया।

Related Articles

Back to top button