ट्रेंडिंग न्यूज़देश-विदेशशिक्षा एवं नौकरी

आर प्रिया बनी चेन्नई की सबसे कम उम्र की पहली दलित मेयर

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम की 28 वर्षीय आर प्रिया ने शुक्रवार को चेन्नई की सबसे कम उम्र की और पहली दलित मेयर के रूप में शपथ ली। तारा चेरियन और कामाक्षी जयरामन के बाद वह चेन्नई के इतिहास में इस पद को संभालने वाली तीसरी महिला भी हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को डीएमके पार्टी ने प्रिया को ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन के लिए मेयर उम्मीदवार के रूप में नामित किया था। 11 वर्ष के अंतराल के बाद पहली बार किसी महापौर ने ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन में शपथ ली। इसके साथ ही जीसीसी को अपनी सबसे कम उम्र की और पहली दलित महिला मेयर मिल गई। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, आर प्रिया को पद की शपथ जीसीसी आयुक्त गगनदीप सिंह बेदी ने दिलाई। बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए नगर निकाय चुनावों में प्रिया को वार्ड 74 मंगलापुरम की पार्षद के रूप में चुना गया था। उत्तरी चेन्नई के थिरुवी का नगर से आर प्रिया ने वार्ड संख्या 74 से टीएन शहरी स्थानीय निकाय चुनाव जीता है। द्रमुक ने ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन सहित सभी 21 नगर निगमों में बहुमत हासिल किया है। और 138 नगर पालिकाओं और 490 नगर पंचायतों में से अधिकांश में जीत हासिल की है। द्रमुक ने तमिलनाडु में हाल ही में संपन्न निकाय चुनावों में जीत हासिल की है। पार्टी ने निगमों में 952 वार्ड, नगर पालिकाओं में 2,360 और नगर पंचायतों में 4,389 वार्ड जीते हैं।

Related Articles

Back to top button