Uncategorizedअपना जिलागौरेला-पेंड्रा-मरवाही ज़िलाजिलेवार ख़बरेंजुर्मप्रदेशबिलासपुर जिलाराज्य-शहर
कार के साथ डीजल की चोरी, गिरफ्तार अंतरराज्यीय आरोपी हुए गिरफ्तार
पेंड्रा।अंतरराज्यीय ट्रकों से डीजल चोर गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी राकेश तिवारी को से बिजुरी गिरफ्तार कर लिया है वही 3 फरार हो गए है। जिनको खोज में पुलिस जुटी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, बसंतपुर तिराहे में 11 प्लास्टिक जरिकेन में 385 लीटर डीजल और XUV-mp 65c 3779 वाहन के साथ आरोपी पकड़े गए है। बताया जा रहा है छत्तीसगढ़ से वाहनों की डीजल चोरी कर मध्यप्रदेश में खापाते थे। मामले में पेंड्रा पुलिस की कार्रवाई जारी है।