छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला
लापरवाही पूर्वक ट्रक चलते बाइक सवार को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौके पर मौत, केस दर्ज
दुर्ग। दुर्ग जिले में दिनों दिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है धमधा फ्लाई ओवरब्रिज के ऊपर ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी है. इस हादसे में दो बाइक सवार ब्रिज के ऊपर से नीचे जा गिरे. घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है. घटना की जानकारी लगने पर धमधा पुलिस मौके पर पहुंची और व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटी रही. मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्ग से 3 बाइक सवार धमधा फ्लाई ओवरब्रिज की ओर आ रहे थे. सामने से ट्रक चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दुर्ग की तरफ आ रहा था, तभी ट्रक चालक ने बाइक सवारों को अपने चपेट में ले लिया. जानकारी के अनुसार मृतक अमन, साहिल और तौशिफ दुर्ग के तकियापारा के रहने वाले हैं. धमधा पुलिस ने शव को रात में मरचुरी में रखवा दिया है. पीएम होने के बाद परिजनों को लाश सौंपी जाएगी.तथा मामले कि जाँच कर ट्रक चालक के उपर कार्यवाही कि जाएगी |