छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

पुराने शातिर वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, चार हीरो होंडा मोटर सायकल बरामद

दुर्ग । शहर में हो रही वाहन चोरी पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन पर टीम बनाकर वाहन चोरों के उपर सतत् निगाह बनाए रखने को निर्देशित किया गया तथा इनके पीछे मुखबीर लगाकर इनकी संदिग्ध गतिविधियों की पल-पल की जानकारी ली जा रही थी। मुखबीर से सूचना मिली की पुराना शातिर वाहन चोर वीरू धीवर व डिगेश्वर साहू लिमतरा मोड़ के पास चोरी का मो.सा. बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे हैं, सूचना पर सिविल टीम व थाना पेट्रोलिंग टीम द्वारा बताए गए स्थान पर तत्काल दबिश देकर दोनो लडको को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम वीरू धीवर व डिगेश्वर साहू पता ग्राम कंडरका थाना कुम्हारी जिला दुर्ग बताए । वाहनों के संबंध में पूछताछ करने पर पुलिस को गुमराह करने का भरसक प्रयास किये, किंतु पुलिस टीम के कड़ाई से पूछताछ और वाहन के मालिकाना हक के संबंध में कागज मांगने पर अन्ततः टूट गये तथा हीरो एच एफ डीलक्स, होण्डा साईन, हीरो होण्डा स्पेलेंडर प्रो को अलग-अलग स्थान से चोरी करना स्वीकार किये। आरोपियों के कब्जे से दो नग हीरो होण्डा स्पेलेंडर CG-07-LX- 8621, CG-04-A-6925, एक नग हीरो एच एफ डीलक्स बिना इंजन न HA11EFD9M06555, एक नग होण्डा साईन CG-04-CU-1072, कुल कीमत 120000 रूपये जप्त कर क्षेत्र में हुए चोरी के अन्य प्रकरणों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की और थाना कुम्हारी में आरोपियों 1) वीरू धीवर पिता नरेंद्र धीवर उम्र 20 साल पता ग्राम कंडरका भाठापारा थाना कुम्हारी जिला दुर्ग छ.ग. 2) डिगेश्वर साहू पिता ईश्वरी साहू उम्र 19 साल पता ग्राम कंडरका थाना कुम्हारी जिला दुर्ग छ.ग.. | के खिलाफ अपराध क्रमांक 62/ 2022, 02/2022 धारा 41 (1+4) जाफौं/379,34 ताहि में अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button