अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंदन्तेवाड़ा जिलाप्रदेशब्रेकिंग न्यूजराज्य-शहर
स्कूल के अंदर ही प्रधान अध्यापक को उतारा मौत के घाट
दंतेवाड़ा। प्राथमिक शाला टिकनपाल के प्रधान अध्यापक की गला रेत कर हत्त्या कर दी गई। इस हत्या के पीछे नक्सली के होने की असंका बताई जा रही है। प्रधान अध्यापक का नाम अंबाती राजू बताया जा रहा है। किरंदुल थाना क्षेत्र के टिकनपाल गांव की घटना है।