अन्य ख़बरेंट्रेंडिंग न्यूज़विविधवीडियो न्यूज़

शाहरुख की धमाकेदर वापसी फैंस बोले-“राजा वापस आ गया है”:

Pathaan Movie Teaser, आख‍िरकार बॉलीवुड फ़िल्म ‘पठान’ की रिलीज डेट आ ही गई। एक्टर शाहरुख खान की अपकमिंग फ‍िल्म पठान का इंतजार कर रहे फैंस अब अगले साल 25 जनवरी तक बेफ‍िक्र रहेंगे। टीजर के साथ पठान का रिलीज डेट अनाउंस करने के बाद सोशल मीड‍िया पर धुआंधार रिएक्शंस आने लगे हैं।

फैंस पठान में शाहरुख खान की धुंधली सी झलक पाकर बेहद खुश हैं। ट्व‍िटर पर शाहरुख खान, किंग खान और पठान ट्रेन्ड कर रहे हैं। लोग जोर शोर से शाहरुख के कमबैक का स्वागत कर रहे हैं। देख‍िए यूजर्स ने कैसे अपने बादशाह का वेलकम किया है।

एक यूजर ने लिखा- ‘राजा वापस आ गया है।’ दूसरे ने लिखा- ‘मैं रो रहा हूं, तुम रो रहे हो सभी रो रहे हैं, हमारा राजा वापस आ गया।’ एक और यूजर ने मीम शेयर कर लिखा- ‘मिठाई बांट दीज‍िए, खुशी का माहौल है।’ एक ने लिखा- ‘क्या ये सच है, मेरे रोंगटे खड़े हो गए हैं।’ आगे एक यूजर ने लिखा- ‘ट्व‍िटर पर शाहरुख खान का राज होने वाला है और SRKians आज यहां हैं। पठान की अनाउंसमेंट ने नई ऊंचाई और जोश भर दी है सभी में।’

Related Articles

Back to top button