बालोदक्राइमछत्तीसगढ़

नील गाय की मौत, वन विभाग ने शव को पीएम के लिए भेजा

जिले में भीषण गर्मी से एक और वन्य प्राणी की मौत हो गई। जहां के बालोद वनपरिक्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम नारागांव के सियादेवी मंदिर स्टॉप डेम के पास नील गाय मृत मिली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। वहीं वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह भी पढ़े – बीते दिनों बालोद जिले में भालू की मौत और दफन मामले में जांच टीम ने डीएफओ को रिपोर्ट सौंपी थी। सुरक्षा श्रमिक कीर्तन कुंजाम और अग्नि प्रहरी इन्द्रराज ने ही भालू के चारो पंजों और गुप्तांग को काटकर अलग किया था। इस मामले में ईश्वर लाल, मनोहर और चरण कुमार साहू भी शामिल थे। किसी भी ने भी आलाधिकारियों को इसकी सूचना नहीं दी थी।
मामले में दोषियों पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई कर प्रकरण प्रस्तुत करने के डीएफओ ने बालोद रेंजर को निर्देश दिए थे। बता दे कि, एक महीने पहले किल्लोबाहरा के तांदुला डुबान क्षेत्र में भालू का शव मिला था। जिसे वन विभाग के ही अफसरों और कर्मचारियों ने बिना सूचना दिए दफना दिया था। मामले में डिप्टी रेंजर सहित दो बीट गार्ड को पहले ही निलंबित हो चुके हैं।


Related Articles

Back to top button