छत्तीसगढ़ स्पेशलवायरल न्यूज़

अज्ञात महिला ने कि दम्पति के साथ 20 हजार की धोखाधड़ी

रायपुर। रायपुर जिले के सिविल लाइन थाने से खबर सामने आई है कि एक अज्ञात महिला ने दिनदहाड़े धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया है. जिसकी शिकायत दंपति ने सिविल लाइन थाने में की. और पुलिस को बताया कि पति-पत्नी खुटेरी से आंख का ईलाज करवाने रायपुर आये थे. बस में ही एक अज्ञात महिला भी बैठी थी, जो हमारे साथ घड़ी चौक में उतरी और बातचीत के दौरान उसे बताया हमारे गांव के सरपंच एवं आसपास के गांव के लोगो के बारे में परिचय दिया तो उस पर विश्वास कर हम उससे बातचीत करने लगे. उसी दौरान उसने कहा कि एम्स अस्पताल मे फ्री में ईलाज करवा दूंगी, कहकर कलेक्ट्रेट गार्डन लेकर गई और कहा कि आप यही प्रतिक्षालय में इंतजार करो. फिर फोटो खिचवाने का झांसा देकर गले से सोने का हार निकाल ली. और महिला गायब हो गई. पीड़ित दंपति की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है.अज्ञात महिला कि जाँच पड़ताल जारी है |

Related Articles

Back to top button