छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

हत्या कर फरार आरोपी 28 साल बाद हुआ गिरफ्तार

दुर्ग | बालोद जिले में हुए हत्या के आरोपी को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बालोद जिले की गुरुर पुलिस जिस हत्या के आरोपी को 28 सालों से तलाश कर रही थी वह पड़ोसी जिले दुर्ग में मिला। आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद नेवई थाना क्षेत्र नेवई खदानपारा मोहल्ले में भेष बदलकर रह रहा है। गुरुर पुलिस ने उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया और अपने साथ बालोद लेकर गई।गुरुर थाना टीआई ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सोरर में आज से लगभग 28 वर्ष पूर्व वहां के रहने वाले बलराम उर्फ बल्ला जोशी ने गांव के ही चंद्रिका यादव की हत्या कर दी थी। इससे पहले की पुलिस उसे गिरफ्तार कर पाती वह गांव छोड़कर भाग गया। पुलिस ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन वह फिर कभी गांव लौटकर नहीं आया। तब से लेकर न जाने कितने भी थाना प्रभारी और पुलिस के आला अधिकारी बदले। सभी ने इस हत्या के केस के फरार आरोपी बल्ला को गिरफ्तार करने की पूरी कोशिश की, लेकिन कोई उसका पता नहीं लगा पाया। पुलिस द्वारा गिरफ्तारी न किए जाने पर न्यायालय ने साल 2005 में आरोपी बलराम उर्फ बल्ला जोशी के खिलाफ बेमियादी वांरट भी जारी किया, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। बल्ला का पता लगाने में जहां पुलिस के सभी आधुनिक और खुद के संपर्क व यंत्र काम नहीं आए, वहां उनके खुफिया तंत्र ने कमाल कर दिया। पुलिस के एक मुखबिर ने बल्ला का ठिकाना ढूंढ निकाला। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई। इसके बाद उन्होंने नेवई बस्ती पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया।पुलिस कि आरोपी के खिलाफ कार्यवाही जारी है|

Related Articles

Back to top button