अपना जिलाकांकेर जिला (उत्तर बस्तर)छत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंप्रदेश

पहले भांजीयो को पिता ,फिर अधेड़ व्यक्ति की पीटकर कर दी हत्या

कांकेर|छत्तीसगढ़ के कांकेर में शुक्रवार देर रात पड़ोसी के घरेलू विवाद में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। आरोपी ने उसके बेटे पर भी डंडे से हमला किया और एक अन्य पड़ोसी के घर में कुल्हाड़ी लेकर उसे मारने घुस गया। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्र हुए और बड़ी मुश्किल से आरोपी को काबू किया। सारी रात उसे रस्सी से बांधकर रखा और फिर सुबह पुलिस को सूचना दी। हालांकि हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है।

बताया जा रहा हाइन्म की भानूप्रतापपुर क्षेत्र के ग्रामी पीच्छेकट्‌टा निवासी घासीराम उइके अपनी पत्नी के साथ कहीं बाहर गया हुआ है। उसकी बेटी और दामाद गांव में ही कुछ दूरी पर रहते हैं। घर में कोई नहीं होने के चलते घासीराम की 10 व 12 साल की नातिन सनबत्ती और पंचबत्ती रहने के लिए पहुंच गई। शुक्रवार रात करीब 10 बजे दोनों सो रही थीं तभी घासीराम का भतीजा सरजूराम उइके अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पहुंच गया।घर के बाहर खड़े ग्रामीण।बच्चियों ने दरवाजा खोला और फिर जाकर सो गईं। आरोप है कि इसके बाद सरजूराम ने डंडा निकाल लिया और सोते हुई बच्चियों को पीटने लगा। किसी तरह से बच्चियां वहां से निकल कर पड़ोसी हीरउराम उसेंडी (50) के घर पहुंची और उन्हें जानकारी दी। इस पर हीराउराम दोनों बच्चियों को साथ लेकर सरजूराम को समझाने पहुंच गया। आरोप है कि इसी दौरान सरजूराम ने डंडे से हीरउराम पर हमला कर दिया और पीट-पीट कर उसे मार डाला।

आरोपी ने अधेड़ के बेटे को भी मारपीट कर भगाया

हीरउराम को खून से लथपथ देख बच्चियां शोर मचाते हुए फिर उसके घर की ओर भागीं। हीरउराम के बेटे करवाल सिंह उसेंडी को पता चला तो वह भी मौके पर पहुंच गया, लेकिन आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया। किसी तरह से भागकर उसने जान बचाई। शोरगुल सुनकर ग्रामीण एकत्र होने लगे तो आरोपी निकल कर भागा और गांव में ही रहने वाले रतन सिंह के घर कुल्हाड़ी लेकर घुस गया। उस पर भी हमला कर मारने का प्रयास किया।

आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

इसी बीच अन्य ग्रामीण भी पहुंच गए और किसी तरह सरजूराम को पकड़ा। इसके बाद उसे सारी रात रस्सी से बांधकर रखवाली करते रहे। अगले दिन पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी तेज वर्मा ने बताया शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। अभी तक हत्या का कारण पता नहीं चल सका है। हालांकि प्रथम दृष्ट्या इसे जमीन विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button