छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

दो पक्षों में हुई मारपीट में एक कि मौत, परिजनों ने किया थाने में हंगामा, आरोपियों के खिलाफ मांगी कार्यवाही

भिलाई। पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत शीतलापारा हथखोज में कुछ दिन पहले दो पक्षों में हुई मारपीट में एक की मौत हो गई। युवक को गंभीर हालत में एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में परिजन पुरानी भिलाई थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया। पुरानी भिलाई थाना प्रभारी ने बताया कि इंजीनियरिंग पार्क शीतलापारा हथखोज में बीते 22 फरवरी की दोपहर दो पक्षों में आपसी मतभेद के चलते मारपीट हुई थी। मारपीट में मोहम्मद इलियाज (50 साल) के सिर में गहरी चोट आई थी। घटना के बाद पुरानी भिलाई पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट का काउंटर अपराध दर्ज किया था। अधिक चोट आने से इलियाज को भिलाई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसकी हालत गंभीर बनी रहने से उसे रायपुर एम्स रेफर किया गया। एम्स में इलाज के दौरान 28 फरवरी की रात उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों आज सुबह थाने का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Related Articles

Back to top button