अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलप्रदेशराज्य-शहररायपुर जिला

नाबालिग ने किया चाकू से हमला,दो लोग घायल हुए

रायपुर। राजधानी के विधानसभा थाना क्षेत्र से एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ एकता चौक सड्डू के पास सोमवार देर शाम फिर चाकूबाजी हुई। जिसमें एक नाबालिग ने दो लोगों पर सब्जी काटने वाले चाकू से वार कर दिया है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक 3-4 दोस्त आपस में बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे। इस दौरान पास में रहने वाला लड़के से इनके द्वारा गाली गलौज किया गया, जिससे गुस्से में आकर नाबालिक अपने घर से सब्जी काटने वाला चाकू लाकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसके चलते एक के पीठ में और दूसरे के छाती में चोटें आई हैं।

सड्डू चौक में मौके पर उपस्थित पेट्रोलिंग टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घायलों को उपचार हेतु हॉस्पिटल रवाना किया गया और अपचारी बालक को पकड़ा गया। उक्त घटना पर से थाना विधानसभा में अपराध पंजीबद्ध किया जाकर अपचारी को हिरासत में लिया गया है। मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button