बिलासपुर Railway News: ट्रेन में भीड़ इन हालात में अतिरिक्त कोच से दूर होगी परेशानी

[ad_1]
प्रकाशन तिथि: | बुध, 28 दिसंबर 2022 01:20 अपराह्न (IST)
बिलासपुर रेलवे समाचार: जनवरी में ट्रेन में नो रूम की स्थिति है। बर्थ को लेकर हो रही मारामारी को देखते हुए रेलवे ने चार ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाने का फैसला लिया है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी और आसानी से वे कहीं भी घूम सकते हैं। अभी भी कई यात्रियों ने प्रतीक्षा सूची के बावजूद वास्तव में यही आशा के साथ लिया है कि बर्थ कंफर्म हो जाएगा।
दिसंबर और जनवरी में रेलवे की नजर में पीक सीजन होता है। इस अविध में लोग बाहर घूमने के लिए जाते हैं। गोवा, विशाखापत्तनम, संचार, मुंबई सहित कई ऐसी जगह है, जहां शर्मनाक की वजह से सारे होटल बुक हैं। ट्रेन में भी यही असर है। इसे देखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है, ताकि लोग जहां घूमने-फिरने की योजना बना रहे हैं। चार ट्रेन में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा दी जा रही है। वह अस्थाई सुविधा है। तय अवधि के बाद अतिरिक्त कोच हटेंगे।
रेलवे के अनुसार 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से एक से चार जनवरी तक और इंदौर से दो से पांच जनवरी तक उपलब्ध रहेगी। 18239/18240 कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस में यह सुविधा कोरबा से एक से 31 जनवरी तक और इतवारी से दो से एक फरवरी तक और 12856/12855 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा इतवारी से दो जनवरी से एक फरवरी तक और बिलासपुर से दो जनवरी से एक फरवरी को मिलेगी। इसके अलावा 22647/22648 कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से चार, सात, 11 एवं 14 जनवरी को मिलेगी।
नर्मदा एक्सप्रेस एक एसी कोच की सुविधा
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा की सुविधा व अधिक से अधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ प्रदान किए जाने के लिए 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस में एक एसी-3 कोच की सुविधा आवास के रूप में उपलब्ध कराई जा रही है। यह सुविधा बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस में बिलासपुर से पांच जनवरी से इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस में इंदौर से छह जनवरी से उपलब्ध रहेगी।
के द्वारा प्रकाशित किया गया: मनोज कुमार तिवारी
Source link