अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरें

जनता पूछ रही है सवाल… क्या अवैध क्रेशर संचालक और नेता के ऊपर होगी एफआईआर ? ,क्या कॉंग्रेस पार्टी अनुशासनहीनता करने वाले नेता को करेगा निलंबन ? ,क्या शासन प्रशासन में बैठे आधिकारी करेंगे निष्पक्ष कार्यवाही

कवर्धा। विधानसभा छत्तीसगढ़ के कद्दावर मंत्री मोहम्मद अकबर का विधानसभा है जहाँ एक तरफ मंत्री द्वारा अनेकों विकास कार्य किया जा रहा है। तो उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में अवैध खनन अवैध क्रेशर प्लांट अवैध जंगल कटाई जोरों शोरों से चल रहा है।

जिसके संबंध में कलेक्टर ने कहा था कि मामला मेरे संज्ञान में आया है जिले में माइनिंग विभाग के अधिकारी नहीं होने के कारण शिकायत मामला एसडीएम देखेंगे मामले की जांच एसडीएम करेंगे।

तहसीलदार ने कलेक्टर के निर्देशानुसार एसडीएम के आदेश पर अवैध रूप से संचालित क्रेशर प्लांट पर दबिश देकर सील कर दिया। बता दें कि कलेक्टर कबीरधाम जनमेजय महोबे ने इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए बोड़ला एसडीएम संदीप ठाकुर को जांच अधिकारी बनाकर जांच कर कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिये थे। जिसके बाद राजस्व अमले ने आज छापामार कर अवैध तरीके से संचालित क्रेसर प्लांट को सील कर दिया।

जनता का सवाल

लेकिन जिसके द्वारा और जिनके संरक्षण मे क्रेशर प्लांट चलाया जा रहा था उसके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं किया गया। अब जनता यह सवाल पूछ रही है शासन में बैठे मंत्री और अधिकारियो से… क्या अवैध काम करने के नियम कानून गरीब स्तर के जनता के ऊपर होती है और बड़े रसूखदार सत्ताधारियों पर कोई कार्यवाही नहीं ये कैसा न्याय है मजा तो तब आता जब नियम कानून सबके लिए एक बराबर होता।

ग़ज़ब के नियम कानून

एक अवैध शराब या गांजा बेचने वाले पर अभी तत्काल कार्यवाही कर हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया होता सत्ता शासन और कॉंग्रेस पार्टी संगठन के महत्वपूर्ण पद में होने के कारण कार्यवाही करने आधिकारी हाथ पीछे कर रहें है संविधान नियम कानून सबके लिए एक बराबर होता है फिर कबीरधाम जिले में दोहरी नीति क्यों?

अभी बहोत से विभाग के मामले अपने भ्रष्टाचार के चरम सीमा में है विभागीय अधिकारियो से ऑन कैमरा रूबरू होकर Newsplus21 की टीम जनता को दिखाएगी सच्चाई बहोत जल्द और भी होंगे कई विभागों के भ्रष्टाचारी के खुलासे और बेनकाब होंगे वो चेहरे?

क्या होगा पार्टी से निलंबन

चुनावी सत्र होने के कारण कॉंग्रेस पार्टी में नए कार्यकर्ताओ का प्रवेश हो रहा है कुछ लोगो को कॉंग्रेस पार्टी में अनुशासनहीनता के कारण 6 वर्षो के लिए निष्कासित कर दिया गया क्या ऐसे कॉंग्रेस पार्टी के महत्त्वपूर्ण पद में रहते हुए अवैध मुरूम और क्रेशर प्लांट चलाने वाले पदाधिकारियो के ऊपर भी पार्टी निलंबन की कार्यवाही करेगी ?

Related Articles

Back to top button