छत्तीसगढ़ स्पेशलमहासमुन्द जिला

मेडिकल स्टोर्स के संचालक एवं कर्मी के साथ मारपीट,महिला कर्मी के सर पर चोट, अपराध दर्ज

महासमुंद। महासमुंद बस स्टैंड स्थित मेडिकल स्टोर्स में एक ही परिवार के चार लोगों ने मेडिकल स्टोर्स के संचालक व उनके कर्मी के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान महिलाकर्मी के सिर पर चोट आई है। महिलाकर्मी खून से लथपथ हो गई थी। मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद चारों चले गए। उनमें महिला भी शामिल है। घटना की जानकारी के बाद जिला दवा विक्रेता संघ कार्रवाई की मांग को लेकर थाना पहुंचे, जहां पुलिस अधीक्षक ने मेडिकल स्टोर्स संचालक व कर्मियों से चर्चा की। मेडिकल संचालक मनोज मालू ने बताया कि कल रविवार शाम साढ़े 7 बजे वह दुकान में थे। कर्मी संध्या निषाद व दीपिका चौहान भी दुकान में थी। उसी समय नीलकंठ साहू अपने लडक़े, पत्नी व चंदन साहू के साथ दुकान पहुंचे और गल्ले से रुपए निकालने लगे। मना करने पर मारपीट शुरू की। बीच बचाव में आई संध्या व दीपिका की भी इन लोगों ने पिटाई की। इससे दीपिका के सिर में चोटें आई है। उन्होंने बताया कि 4 बजे मारपीट करने वाले के परिवार से चंदन साहू खांसी की दवा लेने आया था। चंदन खांसी की दवा लेकर चला गया और शाम साढ़े 7 बजे अचानक आकर पूरे परिवार ने मारपीट की। पुलिस मामले कि जाँच पड़ताल कर कार्यवाही करेगी |

Related Articles

Back to top button