बांध के पास मिली जाली हुई लाश,चप्पल और कपड़े से हुई पहचान
कवर्धा | नांदघाट थाना अंतर्गत गिधवा बांध के पास युवक की जली हुई लाश मिली है। नांदघाट टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि सोमवार की सुबह सूचना मिली कि गिधवा बांध के पास पैरावट में युवक के जली हुई लाश मिली है। मौके पर पहुंचे तो शव पूरी तरह से जली हुई थी। इस दौरान आसपास का निरीक्षण करने पर पास में पुलिया में चप्पल मिली, जिसके आधार पर पतासाजी की। सरगांव थाना अंतर्गत ग्राम खरसोला में पिछले दो दिन पहले गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
परिजनों को सूचित कर घटना स्थल में बुलाने पर चप्पल और शव के कपड़े से युवक की पहचान रंजीत कुमार बर्मन के रूप में हुई है। नांदघाट पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए नवागढ़ भेजा है। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। नांदघाट पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बा`द ही कुछ बता पाने की स्थिति में है। सूचना के बाद घटना स्थल पर बेमेतरा एसपी धर्मेंद्र सिंह,डीएसपी आरके बर्मन भी पहुंचे थे।