छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

अवैध शराब की बिक्री करते 2 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग । थाना प्रभारी सुपेला के क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब बिक्री करने वालो के खिलाफ कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश मिलने पर चौकी स्मृतिनगर प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब बिक्री करने तथा ले जाने वालो के खिलाफ कार्यवाही एवं अकुश लगाने हेतु 28 फरवरी 2022 को भ्रमण पेट्रोलिंग अभियान कार्यवाही के दौरान आरोपी 1.सैनान सपहा पिता शंकर सपहा उम्र 36 साल निवासी दौर को खम्हरिया शीतला तलाब के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुये पकड़ा गया तथा उससे एक खाकी सूत की बोरी में 65 पौवा देशी मसाला शराब प्रत्येक पौवा में 180 एमएल शराब भरी हुई कुल 11.300 बल्क लीटर कीमत 7150.00 रूपये तथा नगदी 240 रू कुल जुमला 7390 रू एवं 2. आरोपी विक्रम कुमार चंद्रवंशी पिता मनोज कुमार चद्रवंशी उम्र 34 साल निवासी ग्राम दौर सतनामी पारा थाना जामुल को सूर्या मॉल चौक जुनवानी के पास अवैध रूप से शराब ले जाते पकडा गया तथा उसके कब्जे से एक प्लास्टिक की बोरी में 35 पौवा देशी मसाला शराब प्रत्येक पौवा में 180 एमएल शराब भरी हुई कुल 6.300 बल्क लीटर जुमला कीमत 3850.00 रूपये को पकड़ा गया। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध पृथक पृथक अपराध पंजीबद्ध कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button