छत्तीसगढ़ स्पेशलबेमेतरा जिला
अवैध शराब कि बिक्री करने ले जा रहे दो आरोपी गिरफ्तार, 7400 रुपए की शराब जब्त

बेमेतरा | दाढ़ी थाना पुलिस ने अवैध शराब के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। एएसआई ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटर साइकिल से लालपुर से दाढ़ी की ओर शराब बिक्री करने के उद्देश्य से शराब रख कर ले जा रहा है। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने दो आरोपी का पकड़ा। आरोपी देवेन्द्र मारकंडे पिता रामदयाल मारकंडे(28) व गोवर्धन पिता ईश्वर मंडावी (22) निवासी खंडसरा थाना बेमेतरा के कब्जे से 93 पाव देसी प्लेन शराब, कीमत 7440 रुपए व मोटर साइकिल को जब्त कर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।