छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला

कबाड़ के लोहे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, लाखो का कबाड़ जब्त

रायपुर। रायपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र से खबर आई है कि विधानसभा थाना पुलिस ने रविवार को 15 लाख के कबाड़ के लोहे के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। दोनों को पुलिस ने अंतर्राज्यीय आरोपी बताया है। मुखबिर के जरिए मिली सूचना पर पुलिस ने आमासिवनी स्थित ओव्हर ब्रिज के नीचे खड़ी ट्रक से दो व्यक्ति लोहा निकाल रहे थे उनसे पूछताछ में अपना नाम नागेश्वर आदिकर एवं सुमित हरिदास मेश्राम निवासी भण्डारा महाराष्ट्र का होना बताया। एक ने स्वयं को ट्रक का चालक एवं दूसरे ने हेल्पर होना बताया। टीम द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में कटा हुआ रेलवे पटरी, रेलवे चाबी, कटा हुआ शासकीय हैण्ड पंप, कटा हुआ बिजली पोल हाईवा ट्रक एवं मोटर सायकल के पार्ट्स सहित अन्य कबाड़ रखा था। दोनों यह कबाड़ बेहरामपुर ओडिशा से लाना बताया लेकिन इनसे संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया। इस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 31270 टन उक्त लोहा एवं कबाड़ कीमत 12 लाख रूपए एवं ट्रक क्रमांक एम एच/36/ए ए/1965 को जप्त किया गया। आरोपियों नागेश्वर आदिकर एवं सुमित हरिदास मेश्राम निवासी भण्डारा महाराष्ट्र के विरूद्ध थाना में धारा 41(1+4) जा.फौ./379 भादवि. के अपराध दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button