छत्तीसगढ़ स्पेशलबिलासपुर जिला

लाखों कि चोरी का कबाड़ परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। कोनी पुलिस ने लाखों रूपयों की चोरी का कबाड़ परिवहन करते पकड़ा है। वाहन 407 समेत करीब 2 लाख 10 हजार का कीमत कबाड़ बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम भोला विश्वकर्मा निवासी कुंदरापारा तिफरा है। सिरगिट्टी पुलिस को जानकारी मिली कि रतनपुर रोड़ से अवैध कबाड़ टाटा 407 वाहन क्रमांक सीजी 04 जे 3626 से परिवहन किया जा रहा है। वाहन बिलापुर की तरफ आ रहा है कोनी पुलिस टीम ने तुर्काडीह चौक के पास वाहन को रोककर पूछताछ को अंजाम दिया। वाहन में भरे कबाड़ को चेक करने पर लोहे का राड, लोहे का कटे हुये पार्टस, नट बोल्ट और लोहे का अन्य कबाड़ सामान पाया गया। उचित कागजात पेश नहीं किए जाने पर वाहन समेत कबाड़ को जब्त किया गया। पूछताछ के दौरान ड्रायवर ने अपना नाम भोला विश्वकर्मा, निवासी कुंदरापारा तिफरा बतायापुलिस ने 2.50 टन कीमत कबाड़ समेत वाहन को बरामद किया। जब्त कबाड़ और वाहन की कीमत करीब 2,10,000 रूपयों से अधिक है। आरोपी भोला विश्वकर्मा निवासी कुंदरापारा तिफरा के खिलाफ 41 (1-4) और आईपीसी की धारा 379 का अपराध दर्ज किया गया । आरोपी को न्यायालय के हवाले किया गया।

Related Articles

Back to top button