छत्तीसगढ़ स्पेशलरायपुर जिला
जान से मारने कि धमकी देकर मारपीट कर चाकू से चोट पहुचने वाला आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। थाना डी डी नगर क्षेत्रांतर्गत चंगोराभांठा श्रीरामनगर मे मारपीट कर सब्जी काटने वाले चाकू से हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है.जानकारी के मुताबिक प्रार्थी सतीश यादव पिता रूपेश यादव निवासी श्रीराम नगर चंगोंराभाटा को आरोपी मोंटु देवांगन पिता गोवर्धन देवांगन 23 वर्ष निवासी श्रीराम नगर चंगोराभाठा डी डी नगर रायपुर के द्वारा जान से मारने की धमकी देकर अश्लील गाली गुफतार कर मारपीट किया गया. एंव सब्जी काटने वाले चाकु से चोट पहुचाया गया जिसमे आरोपी कि खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर थाना डी डी नगर प्रभारी एंव स्टाप के द्वारा त्वारित कार्यवाही करते हुये आरोपी मोन्टु देवांगन को गिरफ्तार कर अजामनतीय मामले से जेल दाखिल किया गया है| पुलिस द्वारा आगे कि कार्यवाही कि जाएगी |