रायपुर पुलिस कि मेहनत हुई बेकार,जेल से कैदी हुए फरार

रायपुर|राजधानी रायपुर के मौदहापारा थाने से एक अपराधी पुलिस की नाक के नीचे से निकल गया। पुलिस गलियों में घुसकर बदमाशों को पकड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ थाने के भीतर से गिरफ्तार हुआ एक बदमाश को खाकी वर्दी की टीम संभाल न सकी।वह चुपके से फरार हो गया और अब पुलिस उसे खोज रही है।
पुलिस ने शनिवार की रात राजबंधा मैदान इलाके से लक्ष्मी नारायण केसर नाम के युवक को गिरफ्तार किया था। यह बदमाश अपने पास चाकू रखकर घूम रहा था और लोगों को डरा धमका रहा था। 2 पुलिस जवान इसे गिरफ्तार कर मौदहापारा थाने ले आए। लॉकअप के पास बिठा दिया। पूछताछ की गई तो पता चला यह बिलासपुर के रतनपुर का रहने वाला है।रात भर लक्ष्मी नारायण पुलिस की हिरासत में रहा। मगर सुबह होने से पहले चुपके से थाने में मौजूद 5-6 पुलिस वालों की आंखों में धूल झोंक कर फरार हो गया। इसकी निगरानी की ड्यूटी नारायण चतुर्वेदी और टोमन लाल साहू नाम के कॉन्स्टेबल की थी। इन पुलिसवालों की लापरवाही का नतीजा ही था लक्ष्मी नारायण केसर मौदहापारा थाने से भाग गया। कुछ देर बाद पुलिस को सड़क पर बड़े आराम से टहलते हुए लक्ष्मीनारायण केसर का एक सीसीटीवी फुटेज मिला। फिलहाल लक्ष्मीनारायण कहां है पुलिस इस बात का पता लगा रही है।