अपना जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशलराज्य-शहररायपुर जिला

भाई बना हैवान , बिजली के तार को चाबुक बनाकर पीटा

रायपुर | में पेशे से टीचर अपनी शादीशुदा बहन को एक भाई ने बेरहमी से पीटा है। बिजली के वायर को चाबुक की तरह इस्तेमाल करते हुए आरोपी ने बहन पर हमला किया। इससे महिला के पैरों में खून के लाल थक्के जम गए, चेहरे और हाथ में भी चोट आई है। मामला गुढ़ियारी इलाके का है।

अब इस मामले में महिला की शिकायत पर पुलिस बेरहम भाई के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने अपने साथ हो रही ज्यादतियों की शिकायत रायपुर के कलेक्टर से भी की है। महिला का दावा है कि प्रॉपर्टी के विवाद की वजह से उसके अपने ही दुश्मन बने बैठे हैं।वायर से पिटाई के बाद महिला की टांगों का हाल।

अपने साथ हुई ताजा घटना का जिक्र करते हुए दीपा पुरोहित ने बताया कि वो गुढ़ियारी के नया तालाब इलाके में अपने मायके में रहती हैं। कुछ पारिवारिक कारणों की वजह से पति साथ नहीं रहते। गुजारे के लिए बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करती हैं। मकान के ऊपरी हिस्से में दीपा की मां और भाई अनुराग शर्मा रहता है। वो आए दिन कमरा छोड़कर कहीं और जाने को कहता है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता है।हाथ में आई चोट।दीपा ने बताया कि बीती शाम करीब 4 बजे वो अपने घर पहुंची तो कमरे में ताला लगा था। दीपा ने मां से ताला खोलने को कहा तो भाई अनुराग शर्मा ने आकर महिला को पीट दिया। काफी देर तक वो बहन को पीटता रहा, मुहल्ले के कुछ लोगों ने भी देखा। मगर कोई बीच-बचाव के लिए नहीं आया। भाई की मार खाने के बाद महिला अकेले ही थाने गई और रिपोर्ट दर्ज करवाई। अब पुलिस दूसरे पक्ष से भी पूछताछ के बाद मामले में कार्रवाई की बात कह रही है।

Related Articles

Back to top button