हाईकोर्ट के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के घर लाखो की चोरी
बिलासपुर। बिलासपुर जिले कि सकरी थाना क्षेत्र से चोरी कि घटना सामने आई है |सकरी क्षेत्र के घुरू स्थित आरबी ग्रीन विहार कालोनी में रहने वाले हाई कोर्ट के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अपनी पत्नी को प्रसव के लिए अस्पताल लेकर गए। इस बीच चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर 200 ग्राम सोने के जेवर और दो लाख रुपये नकद पार कर दिए। उन्होंने घटना की शिकायत सकरी थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जयंत कुमार साहू हाई कोर्ट में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी हैं। शनिवार की दोपहर उनकी पत्नी किरण साहू को प्रसव पीड़ा हुई । इस पर वे अपनी मां के साथ पत्नी को लेकर तारबाहर स्थित अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में पत्नी और मां को छोड़कर एक घंटे बाद घर लौटे। इस बीच चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़कर अंदर के कमरों में सामान बिखेर दिया था । साथ ही आलमारियों का ताला तोड़कर 200 ग्राम सोने के जेवर, चांदी के सिक्के, चांदी के जेवर और दो लाख रुपये नकद पार कर दिए थे। पीड़ित ने इसकी जानकारी सकरी थाने में की। इस पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। आगे कि जाँच पड़ताल पुलिस द्वारा कि जा रही है|