कवर्धा:कैंपस में बना क्वार्टर, कॉल करते ही पहुंचेंगे डॉक्टर

कवर्धा| के जिला अस्पताल परिसर में 16 लाख रुपए की लागत से दो मंजिला स्टाफ क्वार्टर बनकर तैयार हो चुका है। नजदीक होने से अब डॉक्टर ऑन कॉल पर तुरंत पहुंच सकेंगे। इससे मरीजों को सुविधा मिलेगी। खास तौर पर रात के समय इमरजेंसी मरीजों को राहत मिल सकेगी।
निर्माण के बाद ठेकेदार ने नवनिर्मित क्वार्टर स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर कर दिया है। जल्द ही डॉक्टर व स्टाफ को क्वार्टर आवंटित की जाएगी। नवनिर्मित दो मंजिला इस भवन को छग मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन ने बनवाया है। भवन में 10 कमरे हैं, जो डॉक्टर व स्टाफ को आवंटित किया जाएगा। अक्सर मरीजों को शिकायत रहती है कि ओपीडी में डॉक्टर समय पर नहीं आते। क्वार्टर आवंटित होने के बाद डॉक्टर्स देरी का बहाना भी नहीं बना पाएंगे। अस्पताल परिसर में ही उनके लिए क्वार्टर उपलब्ध है।
50 हजार लीटर वाली टंकी तैयार, दूर होगा जलसंकट
100 बिस्तर वाले जिला अस्पताल में पानी की बहुत समस्या है। यहां पानी के लिए 3 बोरपंप लगे हैं, इनमें से एक ही दो ही चालू है। अस्पताल की छत पर 20 व 50 लीटर क्षमता वाली 11 टंकी है, लेकिन खपत ज्यादा होने से टंकी जल्दी खाली हो जाते हैं। लेकिन अब यहां पीने के पानी की समस्या भी नहीं होगी।
3.78 करोड़ के कार्यों की सौगात, मंत्री करेंगे शुभारंभ
सीएमएचओ डॉ. शैलेन्द्र कुमार मंडल बताते हैं कि कोरोना योद्धाओं के लिए विभाग को करोड़ों की सौगात मिली है। जिला अस्पताल परिसर व झलमला में स्टाफ क्वार्टर समेत 3 करोड़ 78 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों कराए गए हैं। सोमवार को कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर इन निर्माण कार्यों का शुभारंभ करेंगे।
परिसर में ही 20 बिस्तर आइसोलेशन वार्ड बनेगा: जिला अस्पताल परिसर में ही 20 बिस्तर वाला आइसोलेशन वार्ड का निर्माण किया जाएग। यहां एचआईवी और टीवी के मरीजों को भर्ती रख इलाज सुविधा मुहैया कराई जाएगी। वहीं 10 बेड वाला जीरियाट्रिक्स वार्ड भी बनेगा, जहां बुजुर्ग मरीजों को अलग रखकर इलाज की व्यवस्था की जाएगी।