पत्रकार एकता महासंघ की प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न व नवपदस्थ पदाधिकारी की नियुक्ति कर प्रमाण पत्र जारी किया गया।







तहलका न्यूज दुर्ग 27.02.2022 पत्रकार एकता महासंघ की बैठक, राजनांदगांव रेस्ट हाउस में प्रदेश स्तरीय बैठक संपन्न हुई। आज पत्रकार एकता महासंघ की प्रदेश स्तरीय बैठक में नए संगठन व पदाधिकारियों की नियुक्ति पत्र प्रदेश अध्यक्ष हेमंत वर्मा के द्वारा प्रदान किया। इस अवसर पर पत्रकार एकता महासंघ के अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने कहा की प्रदेश के पत्रकारों के हितों और संरक्षण के लिए कार्यरत है। छत्तीसगढ़ में जहां कहीं भी पत्रकारों के साथ अन्याय अत्याचार हुए हैं। पत्रकार एकता महासंघ सदैव पत्रकारों के साथ खड़ा है। पत्रकार एकता महासंघ प्रभावी तरीके से पत्रकारों के मुद्दे को शासन प्रशासन तक पहुंचाया है हाल ही में नवा रायपुर में एनआरडीए के अधिकारियों के द्वारा पत्रकारों के आवास तोड़ने की घटना को पत्रकार एकता महासंघ ने निंदनीय बताया और कहा कि पत्रकारों पर अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पत्रकारों के हितों के लिए सभी थानों और चौकियों को एडवाइजरी जारी कर कहा है कि पत्रकारों के मामले पर निष्पक्ष जांच कर सहयोगात्मक रवैय्या अपनाने की अपील किया गया है। एसपी ने इस पहल को पत्रकार एकता महासंघ ने स्वागत किया है। आज के इस बैठक में पत्रकार एकता महासंघ ने नव पदस्थ पदाधिकारी की घोषणा किया। (1) अध्यक्ष दुर्ग जिला आशीष तिवारी (2) बालोद जिला महामंत्री सरोज नागवंशी प्रदेश महामंत्री (3) दुर्ग जिला सचिव तारकेश सोनी (4) गोपाल निर्मलकर प्रदेश उपाध्यक्ष (5) धनेंद्र सिंह नामदेव प्रदेश उपाध्यक्ष (6) प्रदेश कार्यकारिणी उमेश पासवान सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया एवं संगठन के हित में कार्य करने की बात कही गई इस अवसर पर प्रदेश महासचिव नवीन राजपूत संरक्षक बसंत सचदेव उपाध्यक्ष दीपक साहू प्रदेश सचिव क्रिस्टोफर पाल प्रदेश महामंत्री त्रिगुण सदानी इत्यादि पत्रकार उपस्थित थे। संगठन द्वारा आने वाले समय में सदस्यता अभियान को तेजी से चलाने की बात कही गई एवं निकट भविष्य में पत्रकारों की समस्याओं चुनौतियों को लेकर वृहद कार्यक्रम कराने की सहमति बनी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में।