अपना जिलाकबीरधाम विशेषकवर्धा की खास ख़बरेंछत्तीसगढ़ स्पेशल

कवर्धा :नाबालिग का अपहरण करने वाला अपराधी गिरफ्तार ;

कवर्धा:नक्सल प्रभावित झलमला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का अपहरण हुआ था। आरोपी ने लड़की को अगवा कर तेलंगाना में छिपाकर रखा था। एक साल बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और पीड़िता को उसके कब्जे से छुड़ाया। थाना प्रभारी सुमित नेताम के मुताबिक आरोपी छोटू पिता खेलन यादव (27) ग्राम सरईपतेरा थाना रेंगाखार का रहने वाला है।

एक साल पहले आरोपी ने झलमला थाना की एक नाबालिग लड़की का अगवा किया। अपहरण कर उसे तेलंगाना में छिपाकर रखा था। पीड़ित परिजन की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी। करीब 1 साल बाद पुलिस को आरोपी के तेलंगाना में होने का पता चला। पुलिस टीम तेलंगाना पहुंची और आरोपी छोटू यादव को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से पीड़ित लड़की को सकुशल बरामद किया। मामले में आरोपी के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट व एट्रोसिटी के तहत अपराध दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button