छत्तीसगढ़ स्पेशलब्रेकिंग न्यूजराज्य-शहरवायरल न्यूज़विविधसरगुजा जिला

अजब प्रेम की गज़ब कहानी, दो बच्चों के पिता पर चढ़ी जवानी खौफनाक हुआ अंजाम

सरगुजा|जिले के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 22 वर्षीय युवती को दो बच्चो के पिता से प्रेम हो गया,जिसका अंजाम खौफनाक था| सप्ताहभर बाद दोनों प्रेमियो की दुर्गंधित लाश जंगल मे पेड़ से आपस मे लटकी हुई मिली थी|

बताया जा रहा है की दोनों सप्ताहभर से अपने-अपने घर से गायब थे जिसके बाद दोनों की लाश पेड़ पर रस्सी के फंदे से एक-दूसरे से लिपटा हुए लटकी मिली जिसमे से दुर्गंध भी आ रही थी| आशंका हैं की जिस दिन घर से दोनों गायब हुए, उसी दिन आत्महत्या की

मामला सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव का हैं। जहां 22 वर्षीय युवती को दो बच्चों के पिता से प्यार हो गया था। सप्ताहभर पूर्व दोनों अपने-अपने घर से गायब हो गए थे, इसके बाद उनका पता नहीं चला। 7 दिन बाद दोनों की लाश जंगल में फांसी के फंदे से पेड़ पर लटकती मिली। शवों से दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने शवों की शिनाख्ती के बाद पोस्टमार्त्म कराया तथा उनके परिजनों को सौंप दिया।
Commits suicide
बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भटको के पकेरपानी जंगल से शुक्रवार की सुबह कुछ लोग गुजर रहे थे। तेज दुर्गंध आने पर उस ओर गए तो पेड़ पर फांसी के फंदे से युवक-युवती की लाश लटकी हुई थी। इसकी सूचना उन्होंने गांव के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से बतौली पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, इस दौरान ग्रामीणों का हुजूम भी उमड़ पड़ा। दोनों के शव सड़ चुके थे, युवक की पहचान 35 वर्षीय नोहर साय पिता रामप्रसाद तथा युवती की पहचान 22 वर्षीय सुकंती पिता नान राम के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

Related Articles

Back to top button