छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

चार अलग अलग स्थानों से मोबाईल चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुर्ग । शहर के सभी थाना / चौकी प्रभारी को सम्पत्ति संबंधि अपराधो पर त्वरित निराकरण करने एवं चोरों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के तारतम्य में खुर्सीपार पुलिस द्वारा लगातार ऐसे चोर गुण्डा बदमाश पर सतत निगरानी रखी हुई है 25 फरवरी 2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि दशहरा मैदान श्रीराम चौक खुर्सीपार में असलम खान व सन्नी कश्यप नाम का दो व्यक्ति विभिन्न कंपनी का 04 नग मोबाईल रखा है जिसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है मुखबिर की सूचना पर तत्काल खुर्सीपार पुलिस मौके पर जाकर घेराबंदी कर दोनो व्यक्तियों को पकड़े जिनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम 1 असलम खान पिता पीरू खान उम्र 28 साल निवासी मछली मार्केट खुर्सीपार 2 सन्नी कश्यप पिता नंद लाल कश्यप उम्र 30 वर्ष निवासी सीताराम चौक बालाजी नगर खुर्सीपार का रहने वाला बताया तथा उक्त मोबाईल को भिलाई- 03 शराब भट्ठी के पास एवं आने जाने वाले सायकल चालक से चोरी करना स्वीकार किये आरोपियों के कब्जे से एक गोल्डन कलर का समसंग कंपनी का मोबाईल एवं एक रेडमी कंपनी नीले रंग का मोबाईल तथा दो नग जीओ कंपनी का की पैड मोबाईल जुमला कीमत 30,000 रुपये को जप्त किया गया है। और भी चोरी करने का संदेश है आरोपीगणों से पूछताछ जारी है।उक्त दोनो आरोपीगणों का कृत्य अपराध धारा 41 (1+4) जॉफी / 379 भादवि का पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है

Related Articles

Back to top button