प्यार में 25 वर्षीय युवती ने उठाया खौफनाक कदम, तालाब में कूदकर दी जान बॉयफ्रेंड की मौत से थी दुखी

रायपुर.शहर में प्यार में पागल युवती ने शहर के बीचों-बीच बने तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव तालाब) में दिनदहाड़े कूदकर एक युवती ने जान दे दी। रविवार की दोपहर हुई इस घटना को तालाब किनारे टहल रहे लोगों ने भी देखा। बतया जा रहा हैं की, युवती अपने बॉयफ्रेंड की मौत से दुखी थी.
इससे पहले कोई कुछ समझ पाता युवती तालाब की गहराई में चली गई, स्थानीय लोगों ने पुलिस को कॉल किया। तेलीबांधा थाने की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंचकर गोताखोर को पानी में उतारा गया. करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद युवती का शव को बाहर निकाला गया और जांच के लिए अंबेडकर अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने लड़की की शिनाख्त करवाई, मृतिका संध्या क्षत्रिय 25 साल गांधी नगर इलाके की रहने वाली थी। युवती के खुदखुशी का कारण अभी पता नही चल पाया है.
फिलहाल सामने आई जानकारी के मुताबिक युवती के प्रेमी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इस घटना से युवती दुखी थी। इसके बाद युवती ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया। वो सुबह तक तो घर पर ही थी, फिर अचानक बिना किसी से कुछ कहे घर से निकली, घर वाले बेटी के घर लौटने की राह तक रहे थे, मगर उसकी मौत की खबर से परिवार दुखी है।