छत्तीसगढ़ स्पेशलबिलासपुर जिला

मामूली से विवाद पर 4 लड़कों ने मिलकर नाबालिग को मारा चाकू, एक कि मौत, अन्य घायल

बिलासपुर। मामूली सी विवाद पर 4 लड़कों ने एक नाबालिग की चाकू से गोद कर हत्या कर दी, वहीं एक अन्य नाबालिग गंभीर रूप से घायल है.जिन्हें सिम्स में भर्ती कराया गया है| सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा में हुई घटना पर पुलिस ने 4 नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कुम्हार पारा में रहने वाला 17 वर्षीय नवीन महादेवा अपने दोस्त उदय चक्रवर्ती के साथ सिविल लाइन थाना क्षेत्र के समता कालोनी गार्डन गैस गोदाम गली के पास खड़ा था, तभी कुछ युवकों ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में 17 वर्षीय नाबालिग नवीन महादेवा की मौत हो गयी, वहीं उदय गम्भीर रूप से घायल हो गया. घायल को आसपास के लोगों ने सिम्स में भर्ती कराया. इधर घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी नाबालिग हैं, पुलिस घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर कार्रवाई कर रही है.तथा मामले कि जाँच पड़ताल कर रही है |

Related Articles

Back to top button