कोरिया जिलाछत्तीसगढ़ स्पेशल

दोनों हाथ, एक आंख नहीं-कैसे बने आधार कार्ड : कलेक्टर ने दिव्यांग बालक से कहा- आप आधार कार्ड से भी ऊंची चीज, तीसरे ही दिन मिल गया कार्ड

कोरिया। दोनों हाथों व एक आंख से दिव्यांग होने के कारण मनेन्द्रगढ़ के नेत्रहीन विद्यालय के छात्र परमेश्वर का आधार कार्ड नहीं बन पा रहा था। लेकिन जब दो दिन पहले दिव्यांग परमेश्वर ने कलेक्टर कुलदीप शर्मा से आधार कार्ड बनवाने की गुहार लगाई तो आज परमेश्वर का आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। मनेन्द्रगढ़ तहसीलदार ने परमेश्वर के आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया पूरी करवाई। उल्लेखनीय है कि कोरिया कलेक्टर बुधवार को मनेन्द्रगढ़ के नेत्रहीन विद्यालय में बच्चों से मिलने पहुंचे थे। यहां उन्होंने परमेश्वर से मुलाकात की, इस दौरान परमेश्वर ने कलेक्टर से कहा था- दोनों हाथ न होने की वजह से नहीं बन पा रहा है उसका आधार कार्ड। तब कलेक्टर ने कहा था आप आधार कार्ड से ऊंची चीज हो, जल्द बन जाएगा आपका आधार कार्ड। आज आधार कार्ड बनने की प्रक्रिया पूरी होने पर परमेश्वर ने कलेक्टर को धन्यवाद कहा है। देखिये वीडियो :

Related Articles

Back to top button