छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ ने धरना देकर किया विरोध प्रदर्शन

दुर्ग ।अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर गुरुवार को दुर्ग अधिवक्ता संघ ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। दुर्ग अधिवक्ता संघ के बैनर तले हुए इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए। इस दौरान सभी अधिवक्ताओं ने एक दिन तक न्यायालयिक कार्य नहीं किया।दुर्ग जिला अधिवक्ता संघ के मीडिया प्रभारी ने बताया कि रायगढ़ में जो अधिवक्ता और तहसीलदार के बीच विवाद हुआ था उसकी दुर्ग अधिवक्ता संघ निंदा करता है। इसके विरोध में गुरुवार को सभी संघ पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने दुर्ग जिला न्यायालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। अधिवक्ता संघ की अध्यक्ष नीता जैन ने कहा कि अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए अधिवक्ता संघ शासन प्रशासन से लड़ाई लड़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जा चुका है। इसलिए छत्तीसगढ़ में यह लागू होना चाहिए। इसके लिए उन्होंने शासन से मांग की है अधिवक्ता संघ के सभी पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन को लेकर एक दिन पहले बुधवार को बैठक बुलाई थी। बैठक में उन्होंने निर्णय लिया था कि सभी अधिवक्ता एक मत से एक दिन कार्य नहीं करेंगे। इस दौरान वे न्यायालय परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन करके अपनी मांगों को शासन प्रशासन तक पहुंचाएंगे । अधिवक्ता संघ के मीडिया प्रभारी ने बताया कि धरना प्रदर्शन के बाद सभी अधिवक्ता कलेक्टोरेट तक पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अपनी मांगों को मनाने के लिए राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम जागेश्वर कौशल को ज्ञापन सौंपा।

Related Articles

Back to top button