छत्तीसगढ़ स्पेशलबिलासपुर जिला

CG के क्रिकेटर वासुदेव का MRF पेस फाउंडेशन में चयन:अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में किया था बेहतर गेंदबाजी का प्रदर्शन; 27 फरवरी को जाएंगे चेन्नई

बिलासपुर| के क्रिकेटर और गेंदबाज वासुदेव बरेठ का चयन MRF पेस फाउंडेशन चेन्नई में फुलटाइम ट्रेनिंग के लिए किया गया है। 17 और 18 फरवरी को चेन्नई में उसे ट्रायल के लिए बुलाया गया था। सिलेक्ट होने के बाद अब उसे 27 फरवरी को चेन्नई में रिपोर्टिंग करना है।

क्रिकेट संघ के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि वासुदेव बरेठ का चयन बिलासपुर क्रिकेट संघ के लिए गौरव की बात है। अंडर 19 कुच बिहार में ट्रॉफी में उसके अच्छे प्रदर्शन के बदौलत वासुदेव का सलेक्शन हुआ है। इस टूर्नामेंट में वासुदेव ने तेज गेंदबाजी को बेहतर प्रदर्शन किया था।तेज गेंदबाजी से वासुदेव को मिली पहचान

दो खिलाड़ियों का हुआ था ट्रायल
सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि कुच बिहार ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर होने वाले इस ट्रायल के लिए बिलासपुर के दो खिलाड़ी मयंक यादव और वासुदेव बरेठ का चयन किया गया था। 17 और 18 फरवरी को हुए चेन्नई में ट्रायल के दौरान मयंक चूक गया और वासुदेव सिलेक्ट हो गया।

तेंज गेंदबाज ग्लैन मैकग्रा देंगे ट्रेनिंग
वासुदेव बरेठ का चयन फुल टाइम ट्रेनिंग के लिए किया गया है। उसे अब फाउंडेशन में महान क्रिकेटर और गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा क्रिकेट की बारीकियां सिखाएंगे। वासुदेव बरेठ के इस कामयाबी के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, देवेंद्र सिंह, अनुराग बाजपाई, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला सहित अन्य ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

Back to top button