शासकीय उचित मूल्य की दुकान में चोरी, दो आदतन शातिर चोर माल सहित गिरफ्तार
दुर्ग । शासकीय उचित मूल्य की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है यह मामला सुपेला थाने का है प्रार्थी द्वारा पुलिस को बताया की प्रार्थी मोहम्मद ईशा, राधिका नगर सुपेला का रहने वाला है। प्रार्थी आरक्षी नगर सुपेला में शासकीय उचित मूल्य की दुकान चलाता है। प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 22.02.2022 के दरम्यानी रात अज्ञात चोर द्वारा आरक्षी नगर स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान से ताला तोड़ कर चावल, शक्कर एवं तौल कांटा को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध कमांक 149 / 2022 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तदुपरांत मुखबीर की सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपी (1) राजा बाबू ध्रुव पिता जीवन ध्रुव उम्र 27 साल निवासी हाल- आरक्षी नगर डेरा बस्ती, चंगोरा भाटा डी.डी. नगर रायपुर एवं (2) मंजनू कुम्हरे पिता उग्रसेन कुम्हरे उम्र 27 साल निवासी डेरा बस्ती फरीद नगर सुपेला से कड़ी पूछताछ करने पर दोनों ने मिल कर चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी किये गए संपत्ति, 12 क्वींटल चावल, 01 क्वींटल शक्कर, 01 नग तराजू कुल कीमत 50,000 रूपये बरामद किया गया । आरोपीगणों को दिनांक 24 फरवरी 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।