छत्तीसगढ़ स्पेशलदुर्ग जिला

पुलिस की तत्परता से नाबालिग से छेडछाड करने वाला आरोपी 1 घंटे में गिरफ्तार

दुर्ग | पुलिस के द्वारा महिला एवं बालिकाओं के उपर घटित अपराध के रोकथाम एवं तत्काल कार्यवाही कर निराकरण करने के तरत्यम में 24 फ़रवरी 2022 को प्रार्थीया/पीडिता नाबालिक द्वारा अपने माता पिता के साथ थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी सुभाष निषाद के द्वारा करीबन 01 माह से स्कुल जाते समय पीछा करता था एवं छेड़खानी करते रहते था जो पीड़िता के माता पिता बाहर कामाने खाने जाने के कारण पीड़िता घटना के संबंध में किसी को नहीं बताकर नंजर अंदाज करती थी जिसके कारण आरोपी सुभाष निषाद को हौसला बुलंद हो गया और 23 फ़रवरी को पीड़िता नाबालिग लड़की जो कक्षा 08 वीं में पढाई करती है। वह स्कुल से वापस आपने घर जा रही थी कि रास्ता में आरोपी सुभाष निषाद पीछा करते हुये आया और पीड़िता के बाल को खीचकर बेईज्जती करने की नीयत से हाथ बाह को पकड़कर अपने और खीचने लगा पीड़िता के द्वारा चिल्लाने पर आरोपी सुभाष वहा से भाग गया था|उक्त संबंध में थाना नंदिनी नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 53 / 2022 धारा 354,354 ( क ), 354 (घ ), 506 भादवि 8, 12 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया है। कायमी के उपरात तत्काल आरोपी की पता तलाश हेतु दो टीम गठित कर रवाना किया गया जो आरोपी ट्रक में भागने के फिराक में जे. के. लक्ष्मी सीमेन्ट प्लांट ट्रांसपोर्ट यार्ड के तरफ जा कर छीपा हुआ था जिसे मुखबीर लगाकर सूचना के आधार पर घेराबंदी पकड़ा गया आरोपी सुभाष निषाद पिता ओमकार निषाद उम्र 18 साल 05 माह निवासी वार्ड क० 04 अहिवारा थाना नंदिनी नगर जिला दुर्ग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जो केन्द्रीय जेल दुर्ग में निरुद्ध है।

Related Articles

Back to top button