छत्तीसगढ़ स्पेशलजिलेवार ख़बरेंदेश-विदेशप्रदेशब्रेकिंग न्यूजराज्य-शहर

बदल रही सियासी हवाओं झुलस रहे महाराष्ट्र को लगा फिल्मी इंडस्ट्री का झोंका, कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे कि सरकर पर कसा तंज़…..

महाराष्ट्र की भड़की राजनीति मे मुंबई के ग्लैमर इंडस्ट्री कि भी एंट्री हो चुकी है। अपने करारे बयान के हमेशा सुर्खियों मे रहने वाली कंगना रनौत ने एक फिर करवट ले महाराष्ट्र कि राजनीति पर सोशल मीडिया में उद्धव ठाकरे सरकार को एक बार फिर निशाने पर लिया है.

कंगना ने अपने वीडियो संदेश में स्वतंत्र भारत का राजनीतिक इतिहास बता डाला. उन्होंने कहा कि 1975 के बाद ये समय भारत के लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण समय है. 1975 में लोक नेता जेपी नारायण की एक ललकार से सिंघासन छोड़ो की जनता आती है, सिंघासन गिर गए थे. 2020 में मैंने कहा था कि लोकतंत्र एक विश्वास है और सत्ता के घमंड में आकर जो इस विश्वास को तोड़ता है, उसका घमंड टूटना भी निश्चित है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब पाप बढ़ जाता है, तो सर्वनाश होता है और उस के बाद सृजन होता है…

Related Articles

Back to top button