छोटे मालवाहक गाड़ी को तेज रफ़्तार ट्रक ने मारी ठोकर, दो लोगों को आई गंभीर चोटे
महासमुंद। महामसुंद झलप पटेवा राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में बड़ा सड़क हादसा हुआ है टूरीडीह के पास कल शाम साढ़े सात बजे छोटे मालवाहक को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया। इससे दो लोगों को चोट आई है। घायलों को इलाज के लिए डायल 112 की टीम ने अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे के बाद बसना की ओर जाने वाला मार्ग बाधित हो गया। आधे घंटे बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को सडक़ से हटाने के बाद ट्रैफिक बहाल हो पाया। जानकारी के अनुसार हाइवा क्रमांक सीजी 06 जीजी 5676 का टायर फट जाने के कारण टूरीडीह एनएच.53 किनारे खड़ा था। वहीं छोटा मालवाहक क्रमांक सीजी 06 जीएल हाइवा के चक्के को लेकर मौके पर पहुंचा और हाइवा के पीछे ही खड़ा था। उसी समय घरेलू गैस सिलेंडर लेकर बसना की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक सीजी 02 ओडी 7189 के चालक ने छोटे मालवाहक को टक्कर मार दी। पुलिस इस मामले कि जाँच पड़ताल कर रही है तथा ट्रक चालक के खिलाफ कार्यवाही कि जाएगी |