छत्तीसगढ़ स्पेशल

CAF जवान की हत्या, नक्सलियों ने दिया वारदात को अंजाम

बीजापुर। इलाज के लिए घर पहुंचे CAF 22वीं बटालियन के जवान अर्जुन कुड़ियाम का अपहरण कर नक्सलियों ने हत्या कर दिया. एसपी कमलोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार, CAF 22वीं बटालियन का जवान अर्जुन कुड़ियाम बीमारी की वजह से 1 महीने पहले मेडिकल लिव पर धनोरा स्थित अपने घर आया था. घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहा था. इस बीच माओवादियों ने उसका अपहरण कर हत्या को अंजाम दिया.

भाकपा (माओवादी) गंगालूर एरिया कमेटी ने शव पर पर्चा रखकर जवान के डीआरसी में शामिल होने की वजह से हत्या करने की बात लिखी है. वहीं दूसरे पर्चे में जवान के दंतेवाड़ा, अरमपुर कटेकल्याण बासागुड़ा की परिधी वाले गांवों में गश्त अभियान कर कई हमलों में शामिल होने की बात कही है.

Related Articles

Back to top button