रायपुर जिला

तकनीकी शिक्षा संस्थान पूरी तरह अनलॉक: तकनीकी विश्वविद्यालय से जुड़े सभी कॉलेजों में 100% क्षमता से चलेंगी कक्षाएं, कलेक्टर पहले ही कर चुके हैं आदेश

कोरोना की तीसरी लहर के बेहद कमजोर पड़ जाने के बाद सरकार ने तकनीकी शिक्षा संस्थाओं को भी पूरी तरह अनलॉक कर दिया है। कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा और रोजगार विभाग ने गुरुवार को इसके आदेश जारी कर दिए। इसके मुताबिक सभी कॉलेज, ITI और कौशल प्रशिक्षण संस्थान पूरी क्षमता से संचालित किए जाएंगे।

तकनीकी शिक्षा विभाग के अवर सचिव मोतीराम खुंटे की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय और उससे संबंध सभी कॉलेजों में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक अमले की 100% उपस्थिति सुनश्चित की जाए। इनमें इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, फार्मेसी, प्रबंधन और आर्किटेक्चर कॉलेज शामिल हैं। सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) और कौशल विकास केंद्रों में भी 100% उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। जिन जिलों में कोरोना की संक्रमण दर 4% से अधिक है वहां जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। वहीं संस्थानों के संचालन के दौरान कोरोना की रोकथाम के लिए बने दिशानिर्देशों का पालन करने को भी कहा गया है। हालांकि अधिकांश जिलों में कलेक्टर 100% उपस्थिति के साथ संस्थाओं के संचालन का निर्देश पहले ही जारी कर चुके हैं।

कोरोना की वजह से लगा था प्रतिबंध

कोरोना संक्रमण की वजह से जनवरी में सरकार ने सभी संस्थानों को बंद कर दिया था। कक्षाएं ऑनलाइन संचालित हो रही थी। स्थिति सुधरी तो 50% कर्मचारियों-शिक्षकों की उपस्थिति मेें कक्षाएं संचालित होने लगीं। संक्रमण दर 3% से नीचे पहुंचते ही सभी संस्थान अनलॉक कर दिए गए।

Related Articles

Back to top button