कबीरधाम विशेषकवर्धाछत्तीसगढ़

रूपेश जैन बने जिला मुख्य आयुक्त, स्काउट गाइड्स जिला संघ और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी

रूपेश जैन बने जिला मुख्य आयुक्त, स्काउट गाइड्स जिला संघ और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी

कवर्धा।। भारतीय जनता पार्टी के कोषाध्यक्ष रूपेश जैन को राज्य आयुक्त द्वारा समाज सेवी के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य के आयुक्त भारत स्काउट एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा जिला मुख्य आयुक्त के पद पर नियुक्ति पत्र आदेश जारी किया गया है।

राज्य आयुक्त के पत्र अनुसार- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली के रूल्स बुक चेप्टर V, रूल्स क्रमांक (105.1) के अनुसार भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छ.ग. द्वारा समाजसेवी रूपेश जैन, निवासी जिला कबीरधाम (छ.ग.) को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ-कबीरधाम (छ.ग.) में “जिला मुख्य आयुक्त” कबीरधाम के पद पर आगामी आदेश पर्यन्त तक नियुक्ति (वारंट) प्रदान किया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। आदेश जारी होते ही स्काउट गाइड्स जिला संघ एवं कार्यकर्ताओ में खुशी जाहिर कर बधाई शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button