राजनांदगांव जिला
15 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
राजनांदगांव पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मिली जानकारी के मुताबिक बागनदी थाना क्षेत्र में 15 पेटी अंग्रेजी शराब सहित एक कार जब्त किया है. साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. आगे पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी, कि एमपी से शराब की तस्करी छत्तीसगढ़ में कर रहे है. जिस पर पुलिस द्वारा टीम गठित कर नाकेबंदी की गई. फ़िलहाल आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है|बता दें कि सीएम भूपेश बघेल के निर्देश के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. अवैध तस्करों और अपराधियों को पकड़ने सूचना तंत्र मजबूत किया जा रहा है.