अन्य ख़बरेंअपना जिलाछत्तीसगढ़दुर्ग जिला

दुर्ग में स्वयं विधायक एवं महापौर ने सफाई की शुरुआत कर लोगों को स्वच्छता का दिया संदेश

तहलका न्यूज दुर्ग// इतनी भीषण गर्मी में भी नगर निगम दुर्ग द्वारा कैच द रेन, फाइट द बाइट अभियान के तहत साफ सफाई का विशेष ध्यान देते हुए, स्वयं विधायक गजेंद्र यादव एवं महापौर धीरज बाकलीवाल तालाब में उतरकर सफाई की शुरुआत कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया, इस दौरान उन्होंने वार्ड क्रमांक 59 स्थित सतनामी पारा के निकट डबरी तालाब की सफाई की। सफाई के बाद तालाब के चारों ओर पौधरोपण किया जाएगा। इस समय विधायक एवं महापौर ने वार्ड के लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि अपने घर के साथ-साथ आसपास की भी नियमित रूप से सफाई करनी चाहिए। तालाबो एवम नालियों में कचरा न डालें। महापौर धीरज बाकलीवाल ने अपने जन्मदिन की शुरुवात डबरी तालाब की सफाई से की, उन्होंने अपने जन्मदिन पर सुबह कातुलबोड़ पहुँचकर डबरी तालाब की सफाई कर श्रमदान किया।

वही पर मौजूद आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने बताया कि अभियान का उद्देश्य जन सहभागिता विशेष कर नागरिको, समाज सेवी एवं युवाओं को जोड़कर साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना है। इस दौरान विधायक गजेंद्र यादव, महापौर धीरज बाकलीवाल ने तालाब के आस-पास लगी हुई झाड़ियों की कटिंग आदि करने के निर्देश दिये। नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा डबरी तालाब में विगत 2-3 दिनों से प्रतिदिन सफाई अभियान कार्य प्रगति पर है।तालाब की वर्तमान सफाई व्यवस्था पर विधायक व महापौर ने संतोष व्यक्त किया एवं इसी प्रकार अन्य तालाबों की सफाई व्यवस्था समाज हित में पर्यावरण संरक्षण हेतु कायम रखा जाना सुनिश्चित करने कहा। आयुक्त ने सभी सफाई दरोगा को नगर निगम सीमा क्षेत्र स्थित सभी तालाब की जोन स्तर पर वर्षा पूर्व समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से सुव्यवस्थित सफाई करवाने के निर्देश दिये है।

Related Articles

Back to top button