कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़ स्पेशल

CG पुलिस की गिरफ्त में अंतरराज्यीय ‘ज्वैलथीफ’:3.5 करोड़ रुपए के साढ़े 6 किलो सोने के गहने बरामद;आंध्र प्रदेश की ज्वैलरी शोरूम से की थी चोरी

छत्तीसगढ़ की कवर्धा पुलिस ने गुरुवार को अंतरराज्यीय ‘ज्वैलथीफ’ को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से करीब साढ़े 6 किलो सोने के गहने बरामद हुए हैं। जिसकी कीमत 3.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। आरोपी ने यह गहने आंध्र प्रदेश के विजयनगरम् स्थित एक ज्वेलरी शॉप से चोरी किए थे। खास बात यह है कि पूरी चोरी को आरोपी ने अकेले ही अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वहीं आंध्र प्रदेश पुलिस को भी सूचना दे दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, कवर्धा पुलिस को सूचना मिली कि स्थानीय बदमाश लोकेश श्रीवास कई दिनों के बाद बुधवार को फिर से शहर में दिखाई दिया है। इस पर संदेह के आधार पर पुलिस ने उसके घर गुरुवार को छापा मारा। तलाशी के दौरान वहां एक झोले में बहुत सारे सोने के गहने बरामद हुए। इस पर पुलिस ने लोकेश को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान उसने आंध्र प्रदेश की ज्वेलरी शॉप से चोरी की बात करना स्वीकार किया है।

आरोपी के पास से बरामद चोरी के गहने।

रेकी के बाद 22 फरवरी को ज्वेलरी शॉप में लगाई थी सेंध
अभी तक कि पूछताछ में पता चला है कि आरोपी लोकेश कई दिनों से विजयनगरम् में ज्वेलरी शॉप की रेकी कर रहा था। इसके बाद मौका देख उसने बुधवार को ही दुकान में सेंध लगाई और वहां से गहने लेकर भाग निकला। फिर वह अपने घर कवर्धा पहुंच गया। पुलिस ने बताया कि वह आदतन अपराधी है और पहले जिला बदर भी हो चुका है।

साल 2006 में की थी पहली चोरी की वारदात
पुलिस ने बताया कि आरोपी लोकेश सबसे पहले साल 2006 में चोरी की एक वारदात में पकड़ा गया था। इसके बाद से ही लगातार कई चोरियां की और पकड़ा भी गया। आखिरी बार उसे ओडिशा की एक ज्वैलरी शॉप में हुई चोरी के मामले में अक्टूबर 2020 में पकड़ा गया था। तब उसने करीब 1.5 करोड़ के गहने चोरी किए थे। आरोपी का एक साथी लोकेश साव भी अभी चोरी के मामले में जेल में बंद है। आरोपी से अभी पूछताछ जारी है।

Related Articles

Back to top button